हरदोई।महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं को पुलिस की कार्यप्रणाली को समझाने के लिए एस एच ओ बनाया गया।बुधवार को थाना मझिला में एक दिन के लिए एसएचओ बनीं, पूर्वा सिंह जो कि सेंट जेवियर्स स्कूल पिहानी की 12वी कक्षा की छात्रा हैं। छात्रा ने थाना मझिला प्रभारी रमेश चन्द्र वर्मा से पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में विधिवत जाना। वही हरदोई सेंट जेवियर्स स्कूल हरदोई से आई अनु कुमारी और अनुष्का जौहर जो 11वी कक्षा की छात्रा हैं ने भी थाना प्रभारी से दहेज लोभियों, राजस्व विभाग,ब्लैकमेलिंग,गालीगलौज आदि घटनाओं से सम्बंधित पूरी जानकारी की।थाना प्रभारी रमेश चंद्र वर्मा ने भी छात्राओ को विधिवत पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में समझाया।इस मौके पर सेंट जेवियर्स स्कूल पिहानी के प्रधानाचार्य डॉ विद्युत साह,अध्यापक ललित मिश्र, मोहम्मद जाबी मौजूद रहे।प्रधानाचार्य साह ने थाना प्रभारी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने बच्चों को एक अच्छा मौका दिया, जिससे बच्चों का हौसला बढ़ा। इससे पहले थाना मझिला प्रभारी रमेश चन्द्र वर्मा ने बालिकाओं को भूमि-विवाद, शांतिभंग, दहेज़ हत्या आदि मामलों के निस्तारण व सुसंगत धाराओं के बारे में भी विस्तार से बताया।
Check Also
सरकारी गोदाम में भरी खाद नहीं बांट रहे कर्मचारी
किसान प्राइवेट दुकानदारों से महंगी खाद लेने को मजबूर नव भारतीय किसान संगठन ने जल्द …