कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। थाना क्षेत्र के म्योरा गांव के निकट देर रात खेत की सिंचाई करने जा रहे किसान को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक किसान सोवरन 55 वर्ष पुत्र निवाजी निवासी ग्राम म्योरा थाना बिलग्राम सोमवार देर रात अपने घर से खेत में बोये धान की सिंचाई करने जा रहे थे जैसे ही सोबरन सड़क पार करने के लिए आगे बढ़े वैसे ही कन्नौज की ओर से आ रही बाइक ने किसान को जोरदार टक्कर मार दी जिससे किसान सोबरन गंभीर रूप से घायल हो गये वहीं बाइक सवार रजनीश 22 वर्ष पुत्र विशंभर निवासी ग्राम बिरनी भी घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बिलग्राम में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने घायल किसान सोवरन की हालत को गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां पर किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई।बताया जा रहा की शोवरन के चार पुत्र हैं मृतक किसान खेती-बाड़ी का काम कर घर का खर्च चलाता है उनकी देर रात हुई अचानक दुर्घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।