*नगर के मुख्य चौराहे पर विशाल भंडारे में लोगो ने भोजन ग्रहण किया*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई।। पूर्व चेयरमेन भाजपा नेता राजारमन गुप्ता ने जिले के अपने चहेते नेता प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के बयालीस वें जन्म दिवस पर अपने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ नगर के मुख्य चैराहे पर उनका जन्म दिन केक काटकर जोश खरोश के साथ मनाया
इसके साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया चौराहे पर चल रहे भंडारे में काफी तादाद में लोगो ने भोजन ग्रहण किया ।
कार्यकर्ताओं ने नितिन अग्रवाल जिंदाबाद , नरेश अग्रवाल जिंदाबाद के नारे लगाये और उनकी लंबी उम्र के लिए दुआएं की ।
पूर्व चेयरमैन राजारमन गुप्ता ने अपने साथियों को केक खिलाकर युवा नेता नितिन अग्रवाल के उज्ज्वल भविस्य की कामना की ओर कहा कि हम सब के नेता माननीय नरेश अग्रवाल ने पूरे देश में हरदोई जिले को एक अलग पहचान दी है उनके ही पदचिन्हों पर चलकर नितिन अग्रवाल भी जनता के हर दुख सुख में हमेशा सहयोग निरंतर करते चले आ रहे है ऐसे होनहार युवा नेता के लिए हम सब दिल से दुआ करते हैं कि तुम जियो हजारों साल , साल के दिन हो पचास हजार।