ग्रामीणों ने रोडवेज बस को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। कटरा बिल्हौर मार्ग रोशनपुर गांव के पास स्कूल से घर जा रही कक्षा 6 की छात्रा को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिससे छात्रा घायल हो गयी ग्रामीणों ने मौके पर ही रोडवेज बस को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया घायल छात्रा को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार घायल छात्रा दिव्यांशी 15 वर्ष पुत्र नवनीत कुमार निवासी ग्राम बेहटी खुर्द जो सदरपुर स्थित पंडित नेहरू इंटर कॉलेज में कक्षा 6 की छात्रा है बताया गया है कि वो बुधवार सुबह स्कूल से छुट्टी होने के बाद साइकिल से अपने गांव जा रही थी जैसे ही छात्रा रोशनपुर के निकट पहुंची उसी दौरान बिलग्राम की ओर से जा रही किदवई नगर डिपो बस ने छात्रा की साइकिल में टक्कर मार दी जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।ग्रामीणों ने घायल दिव्यांशी को आनन फानन में उपचार के लिए बिलग्राम सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्रा की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।