हरदोई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संबंधी बैठक गंगानगर कॉलोनी स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी प्रकाश पाल ने अपने संबोधन में कहा पूरे देश में खास तौर से विपक्षी दलों के लिए भारतीय जनता पार्टी की लगातार चुनाव दर चुनाव जीत एक पहेली बनी हुई है। असलियत में यह कोई पहली ना होकर हमारे मजबूत प्रेरणाप्रद एवं जनता में भरोसेमंद नेतृत्व तथा पूरे देश के अधिकांश राज्यों में धरातल पर हमारी विचारधारा से जुड़े मजबूत कैडर की पकड़ के कारण है।उन्होंने कहा 2014 में मोदी जी के करिश्माई नेतृत्व के कारण मिली जीत के बाद से ही 2017 में विधानसभा चुनाव मैं मेरी आशातीत सफलता हो अथवा कोऑपरेटिव सेक्टर से सपा की मजबूत पकड़ को उखाड़ फेंकना हो कारण सिर्फ एक है लगातार बूथ स्तर पर अपने संगठन को मजबूत करने से यह संभव हुआ है।शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी चुनाव में पार्टी ने अधिकतर सामान्य कार्यकर्ताओं को ही प्रत्याशी बनाया और बड़े बड़े राजनैतिक मठाधीश ओं को कार्यकर्ताओं के श्रम से पार्टी ने धूल चटाई।कार्यकर्ता एक बात गांठ बांध लें भारतीय जनता पार्टी ने लगातार बूथ कमेटियों को मजबूत बनाने का जो कार्य किया है वही पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का आधार बनेगी।इसके साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहित योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या भी यदि जोड़ लें तो हमारा मत प्रतिशत 50% से अधिक हो जाता है जो भारतीय जनता पार्टी की जीत का आधार बनता है।उन्होंने कहा चूंकि पार्टी लगातार सर्व समाज को जोड़ने पर काम कर रही है बस हमारे कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम करना है यही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता का मुख्य कर्तव्य है।श्रीपाल ने कहा, प्रत्येक बूथ पर हमारा मजबूत कैडर खड़ा है अतः भारतीय जनता पार्टी को जीत से कोई रोक नहीं सकता बस जरूरत सही प्रत्याशियों के चयन तथा पार्टी कैडर का पूर्ण मनोयोग से पूर्व की भांति तहे दिल से चुनाव में लगने की है जिसे भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता चुनाव दर चुनाव सिद्ध करता जा रहा है।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने बताया, हम सब प्रदेश जिले अथवा मंडल के कार्यकर्ता जमीन पर काम करते हैं हमारा काम नेतृत्व की मंशा अनुरूप पार्टी की चुनावी रणनीति को धरातल पर उतारना होता है जो पार्टी की जीत का आधार बनती है।11 मार्च से होने वाली ग्राम चौपालों में प्रदेश पदाधिकारी, सांसदगण, विधायकगण, मंत्रीगण लगाए जाएंगे। जिसकी सूची प्रदेश से जल्द ही प्राप्त होगी।बैठक का संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने कियाबैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष एसपी मौर्य, विनोद राठौर, जिला महामंत्री अजीत सिंह बब्बन, इंजीनियर ओम वर्मा, अनुराग मिश्रा, सत्येंद्र राजपूत, पूर्व महामंत्री विष्णु दयाल शुक्ला,अभय शंकर शुक्ला,अशोक सिंह, अरविंद शुक्ल,आजाद भदोरिया, प्रचार मंत्री संदीप अवस्थी,मीडिया प्रभारी गंगेश पाठक, कार्यालय मंत्री अतुल सिंह, नीरज तिवारी, वेद राम राजपूत,आईटी प्रमुख सौरभ सिंह गौर, कुलभूषण सिंह, कैलाश गुप्ता ,आशुतोष शुक्ला, रायपुर पारुल दीक्षित, विपिन सिंह गौर ,सुनील सिंह मुजाहिद पुर, राजकुमार शुक्ला मौजूद रहे।
Check Also
सरकारी गोदाम में भरी खाद नहीं बांट रहे कर्मचारी
किसान प्राइवेट दुकानदारों से महंगी खाद लेने को मजबूर नव भारतीय किसान संगठन ने जल्द …