पाली,हरदोई।शिक्षा विभाग के निर्देश पर ब्लॉक संसाधन केंद्र भरखनी के प्रांगण मे चल रहे प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का शुभारंभ उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप त्रिवेदी ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर किया।प्रशिक्षण शिविर के दूसरे बैच में मैथ किट के माध्यम से कैसे कुशल तम प्रयोग करके बच्चों को सरल तरीके से गणित जैसे विषय के प्रति जागृत किया जाए। शिक्षा में तकनीकी प्रयोग का रिजल्ट है या तीन चीजों को रुचिकर बनाकर बच्चों तक पहुंचाया जाए, जिससे बच्चों का चौमुखी विकास हो सके। इन सभी विषयों को लेकर ए आर पी राजकुमार, सुनील गौतम व नन्हे लाल ने आधारशिला संदर्शिका व समृद्ध हस्त पुस्तिका के क्रियान्वयन से संबंधित बारीकियों को उपस्थित शिक्षकों को अवगत कराया। इस मौके पर संदर्भ दाता के रूम में ललित द्विवेदी, नरेंद्र सिंह, तकनीकी सहयोग के लिए सौरभ बाजपेई समेत अतुल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्ण मुरारी अवस्थी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
Check Also
बिलग्राम, शहजाद ए मखदूम ए मिल्लत सय्यद सालार हसन वास्ती सफर ए उमराह के लिए रवाना
बिलग्राम हरदोई , नगर की मशहूर खानकाह सुगरविया बड़ी सरकार के सज्जादा नशीन मखदूम ए …