केनरा बैंक द्वारा एसएचजी क्रेडिट लिंकेज माह के तहत स्वयं सहायता समूह को बैंक से वित्त सहायता देकर बैंक से जोड़ने के लिए सभा का अयोजन
कछौना, हरदोई। विकास खण्ड कछौना के अंतर्गत ग्राम पंचायत व ग्राम मरेउरा में केनरा बैंक शाखा कछौना पतसेनी द्वारा एसएचजी क्रेडिट लिंकेज माह के तहत मरेउरा ग्राम सभा में स्वयं सहायता समूह को बैंक से वित्त सहायता देकर बैंक से जोड़ने के लिए सभा का अयोजन किया गया। समुह के अंतर्गत आने वाली महिलाओ को बैंक से लोन लेकर अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए तरीके भी बताए। इसके अलावा बैंक अन्य ऋण योजना, बचत योजना, जन सुरक्षा योजना के बारे में भी जागरूक किया गया। महिलाओं ने सभा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, और समूह के माध्यम से अपने आमदनी को बढ़ाने के लिए बैंक से ऋण लेने के लिए उत्साहित दिखी।
सभा का आयोजन सहायक महाप्रबंधक वेदप्रकाश के मार्गदर्शन में शाखा प्रबंधक संतोष कुमार की अध्यक्षता में किया गया। वहा पर शाखा के कृषि विस्तार अधिकारी मनीष तिवारी और प्रधान प्रतिनिधि के अलावा अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता