सान्डी हरदोई ।। सांडी से तेज गति में हरदोई की ओर जा रहा ट्रेक्टर अनियंत्रित हो कर ई रिक्शा को रौंदता हुआ दुकान में जा घुसा जिसमें वहां मौजूद लोग बाल बाल बच गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के हरदोई रोड पर राजू कश्यप की पाइप व पानी की टंकी की दुकान है उसी दुकान से समान खरिदने परौंची निवासी अमित ई – रिक्शा लेकर आया था जैसे ही वो रोड के किनारे ई रिक्शा खड़ा कर सामान खरीदने के लिए दुकान पर पहुचा इसी बीच सान्डी कस्बे से गिट्टी लदी ट्रेक्टर ट्राली तेज रफ्तार से आ रही थी ट्रेक्टर के सामने एक कार अचानक आ गयी जिसे बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने ट्रेक्टर को अपने बाईं ओर मोड़ दिया ट्रेक्टर की रफ्तार तेज होने के कारण वो अनियंत्रित होकर दुकान के बाहर खड़े ई रिक्शे से जा टकराया पडोस में नगर पालिका परिषद सान्डी की स्ट्रीट लाइट का पोल खड़ा था जिसमें जाकर ट्रेक्टर फंस गया गनीमत ये रही कि उस वक्त ई रिक्शा पर कोई सवार न था वर्ना जिससे कोई जनहानि नहीं हुई दुकान के बाहर रखी पानी टंकी .सीट . व पाइप भी टूट गये जिससे दुकानदार का काफी नुकशान हुआ मौके पर पुलिस ने पहुंच कर वाहन को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई की जाने लगी।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …