कछौना, हरदोई। थाना क्षेत्र कासिमपुर की गौसगंज चौकी के अंतर्गत पीएसएफ की जर्जर बिल्डिंग ढह गई।
जिसमें चार लोग दब गए, स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से सभी को मलवे से सही सलामत निकाल लिया गया है।
जिसमें मिथुन पुत्र बलवीर की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। गम्भीर घायल को इलाज हेतु एम्बुलेंस से सीएचसी के लिए गये है।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता