दूर दूर तक नजर आ रहा पानी मवेशी चारे को तरसे सड़क पर लगने लगी बजार*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। गंगा नदी में आई बाढ़ ने सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है जहां भी देखो दूर दूर तक पानी ही नजर आ रहा है। लोग अपने घरों तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेने को मजबूर हैं
खेतो में पानी भरजाने के कारण फसलें बर्बाद हो गयी है मवेशियों को चारे की किल्लत होने लगी है गांव में लगने वाले बाजार हाट अब सड़क किनारे लगाये जाने लगे हैं
स्कूल बंद कर दिये गये हैं लोंगो ने अपने अपने घरों का सामान लाद कर ऊंचे स्थान पर ढेरा डाल दिया है हालांकि सरकारी तंत्र प्रभावित लोगों की परेशानियों को दूर करने का प्रयास कर रहा है अभी हाल ही में जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा कर लोगों से मुलाकात की थी और राहत सामग्री बांट कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया था फिर भी लोगों का कहना है कि सरकारी मदद ऊंट के मुह में जीरे के समान है सरकार को और मदद कर लोगों की परेशानियों को दूर करना चाहिए गंगा नदी के इर्द-गिर्द चिरंजूपुरवा, सोनारीपुरवा, घासीरामपुरवा, सेखनपुरवा, मोहनपुरवा, दनईपुरवा, मटरुपुरवा, आदि गावों हैं जिन्हें बाढ़ अपनी चपेट में लेकर लोगों की परेशानियों को बढा रही है।