पति ने बताया बीमारी से हुई मौत।
मायके पक्ष ने जहर देकर मारने का लगा आरोप।
कमरुल खान
बिलग्राम।।थाना क्षेत्र के नूरपुर हथौड़ा गांव में एक विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति ने बीमारी से मौत होने की बात कही। वही मायके पक्ष ने जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक महिला साधना 23 वर्ष पत्नी नीरज निवासी ग्राम बेहटा में महिला की 2021 में शादी हुई थी उसके बाद से ही महिला बीमार रहने लगी।पति ने बताया पत्नी का इलाज करा रहे थे।जिसके कारण महिला की मौत हो गई है। महिला का मायका नूरपुर हथौड़ा गांव में है। मायके पक्ष की ओर से पिता दीपचंद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरी पुत्री साधना को जहर देकर मारा गया है। जिससे उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है प्रभारी निरीक्षक डीडी सिद्धार्थ ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।