बिलग्राम हरदोई ।। क्षेत्र के गनीपुर गांव में 8 वर्षी बच्चे को करंट लग जाने से झुलस गया परिजनों ने आनन फानन में बालक को बिलग्राम सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमन पुत्र विजेंद्र 8 वर्ष निवासी ग्राम गनीपुर जो अपने घर के आंगन में खेल रहा था पास में ही विद्युत उपकरण से आया तार जमीन पर फैला हुआ था जिसमें कही पर वायर कटा था बच्चचा खेलते-खेलते उस तार की जद में आ गया जिससे हाथ में करंट लग गया पिता विजेन्द्र खेत पर कार्य कर रहे थे सूचना पाकर घर पहुंचे और बालक को आनन फानन में उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद बच्चे को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।