मटियामऊ में बंद मकान में चोरों का धावा , क्षेत्र में फिर चोरियों का सिलसिला शुरू
मल्लावां हरदोई।। कोतवाली क्षेत्र के गांव मटियामऊ में बंद मकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर हजारों का सामान लेकर चंपत हो गए हैं। घटना की जानकारी होने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।मटियामऊ निवासी जुबेर पुत्र मंगू चंडीगढ़ (पंजाब) में रहकर परिवार के साथ मजदूरी करता है और उसके घर पर ताला पड़ा था। बीती रात अज्ञात चोरों ने कमरों का ताला तोड़कर 10 ग्राम सोने का झाले , 200 ग्राम चादी की पायल , व दो पीतल की सीनी , इनवर्टर व 5 कुंतल गेहूं स्टेबलाइजर पीतल का तसला सहित अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए हैं। घटना की जानकारी होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है । वहीं पुलिस को पीड़ित ने तहरीर देकर मामले की कार्रवाई की मांग की है।