*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। कटरा बिल्हौर मार्ग दुर्गागंज गांव के निकट अचानक अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकरा गयी जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार राशिद 50 वर्ष पुत्र नबी हुसैन निवासी निजामपुर थाना लोनार व जहांगीर 60 वर्ष पुत्र मिट्ठू निवासी बावन एक ही मोटरसाइकल पर सवार होकर पहले सांडी आये जिसके बाद वो बिलग्राम किसी काम से आ रहे थे जैसे ही बाइक दुर्गागंज गांव के पास बाजपेई ब्रिक फील्ड के पास पहुंची तभी अचानक बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड गाड़ी पीआरबी 2720 पर तैनात हेड कांस्टेबल रजनीश कुमार कांस्टेबल राजकुमार ने मौके पर पहुंचकर जब एंबुलेंस के आने में देर देखी तो घायलों को अपनी पीआरबी से आनन फानन में उपचार के लिए सीएचसी बिलग्राम में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।