मल्लावां हरदोई ।। डीएम के आदेश के बाद भी क्षेत्र के निजी विद्यालय खुले रहे। जब कि भारी बारिश के चलते विद्यालयों को बंद करने के आदेश थे।
बुधवार व गुरुवार को भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को 1 से कक्षा 8 तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया था लेकिन मल्लावां क्षेत्र के अधिकांश नामी गिरामी विद्यालय खुले रहे। और बारिश में भीगते हुए बच्चे विद्यालय पढ़ने गये। जबकि जिलाधिकारी का साफ निर्देश था कि कोई भी विद्यालय नही खुलेंगे। मल्लावां क्षेत्र के नामी विद्यालय अपना नाम करने के चक्कर में बच्चों की जान जोखिम में डाल कर खिलवाड़ कर रहे हैं । जो कि जिलाधिकारी के आदेशों का खुला उल्लंघन है।शायद ऐसे स्कूल संचालकों के लिए जिलाधिकारी का आदेश एक कागज के टुकड़े से ज्यादा और कुछ नहीं है । जबकि क्षेत्र में रात से ही बारिश हो रही थी। अपने विद्यालय को अच्छा साबित करने के लिए अक्सर अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन करते है। जबकि जिम्मेदार खण्ड शिक्षा अधिकारी विद्यालयो पर कार्यवाही करने के स्थान पर अपने हिस्से तक ही सीमित रहती है। इस सम्बंध में खंड शिक्षा अधिकारी प्रभावती ने बताया कि आदेश दिया गया था।विद्यालय खुलने की जानकारी अभी हमको नहीं है इसकी जांच कराई जाएगी ।