दो करोड़ की धनराशि से नगर के बाबा कुशीनाथ मंदिर का होगा कायाकल्प,

विधान परिषद सदस्य द्वारा शासन से रखी गई मांग पर धनराशि हुई स्वीकृत

कछौना(हरदोई): नगर पंचायत कछौना पतसेनी में स्थित बाबा कुशीनगर मंदिर का सौंदर्यीकरण हेतु पर्यटन विकास से सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल के अथक प्रयास से शासन द्वारा लगभग 2 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई। श्रद्धालुओं को बेहतर परिवेश मिलेगा। मंदिर के कायाकल्प से पर्यटन में नई पहचान मिलेगी।

बताते चलें कि नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज व कस्बे के प्रबुद्ध जनों की विशेष मांग पर बाबा कुशीनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने शासन से मांग रखी जिस पर शासन से लगभग 2 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई। बुधवार को पर्यटन विभाग के अधिकारी दीपांकर चौधरी की टीम ने बाबा कुशीनगर मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया। भूमिका अंकन करके मंदिर परिवेश में तालाब का सौंदर्यकरण, चारों तरफ वृक्षारोपण व श्रद्धालुओं को बैठने के लिए आरामदायक बेंचें, विशाल शंकर भगवान की मूर्ति, एक खूबसूरत फव्वारा, एक बड़ा सत्संग भवन, पुजारी हेतु एक आवास, सामुदायिक शौचालय आदि सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। जिससे बाबा कुशीनाथ मंदिर का कायाकल्प हो जाएगा। जिसका एस्टीमेट लागत 2 करोड़ की धनराशि आएगी। कस्बा सहित कछौना को नई पहचान मिलेगी। इससे आमजनमानस में खुशी की लहर है। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल व नगर प्रमुख के इस प्रयास की लोग काफी सराहना कर रहे हैं।

इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल, नगर प्रमुख राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज शुक्ला, प्रधानाचार्य राम शंकर शुक्ला, युवा नेता संचित अग्रवाल, ट्रस्ट के पदाधिकारी गण दुष्यंत सिंह, सत्यम गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, रविंद्र कुमार सिंह उर्फ चंदू सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष मोहम्मद नसीम, गौतम कनौजिया, श्रीश मिश्रा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *