सान्डी हरदोई ।।थाना क्षेत्र के मलवा अखेबलपुर निवाशी रमेश पुत्र हरदेव बक्स सिंह का सुबह भारी बारिश होने के कारण कच्चा मकान ढह गया जिससे मकान के अंदर सो रहे पिता पुत्री नाती मलबे में दब गये पड़ोसियों ने आनन-फानन में मालवे को हटाकर पिता पुत्री व नाती को निकाला और सान्डी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहा चिकात्सक ने पुत्री शिमला 17 बर्ष को मृत घोषित कर दिया वहीं नाती कन्हा 13 बर्ष पिता रमेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ पर घायलों का इलाज चल रहा था लेकिन थोड़ी ही देर बाद नाती को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है सूचना पाकर सुबह उप जिलाधिकारी संजीव ओझा भी घटनास्थल पर पहुच कर परिवार वालों से मुलाकात की और इस दैवीय आपदा मे मदद दिलाने का भरोषा दिया है। बताया गया है कि रमेश के तीन बच्चे है जिसमे दो पुत्री एक पुत्र अमन अपनी बड़ी बहन को लेने ससुराल गया था पुलिष ने मृतक युवती शिमला के शव का पंचनमा भरकर पोस्टमर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है _
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …