बिलग्राम हरदोई ।। कस्बे के सुप्रसिद्ध बाबा मंशानाथ महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार पूजन एवं महाआरती की गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया तथा भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। बिलग्राम नगर स्थित अतिप्राचीन बाबा मंशानाथ मंदिर परिसर को केदारनाथ धाम के प्रतिरूप में सजाया गया।जिसमें भोलेनाथ के बारह ज्योतिर्लिंगों को दर्शन हेतु भक्तगणों को पूजन अर्चन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया तथा शिवलिंग को दही, दूध, चंदन, गंगाजल, विल्वपत्र, धतूरा व पुष्प चढ़ाकर भगवान शंकर रूपी शिवलिंग की विशेष श्रृंगार पूजा किया गया।सनातन महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आकाश तिवारी, नन्हे मिश्रा, मंशाराम सहित तमाम लोगों द्वारा महाआरती की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रृंगार पूजन का दर्शन किया।स्थानीय लोगों ने भी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन व शिवलिंग आराधना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। भगवान की मनोहारी छवि निहारने के लिए देर रात तक भक्तों की भीड़ जमा रही। इस दौरान पूरे दिन मंदिरों के आसपास का इलाका ‘हर-हर महादेव, बम-बम महादेव और बाबा बड़े दयालु हैं’ के उद्घोष से गूंजता रहा।मंदिर परिसर में खाटू श्याम जी के मनमोहक भजन व नृत्यकला देख भक्तगणों की बड़ी संख्या में उपस्थित रही।वहीं भक्तजनों के लिए प्रसाद वितरण किया गया। वही कस्बे के मोहल्ला रफैयत गंज मे शिव सेवा समिति के तत्वाधान में भगवान भोले नाथ का श्रृंगार पूजन एवम आरती की गई तथा पीपल चौराहा स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर में भी भव्य श्रृंगार पूजन किया गया।