January 29, 2026 10:28 pm

बिलग्राम, कन्नौज मार्ग पर दो पिकअप आमने-सामने भिड़ीं एक की मौत

बिलग्राम हरदोई ।। कन्नौज मार्ग गुलाब बाड़ी चुंगी के पास देर रात दो पिकअप डालो में हुई आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, पिकअप चालक व पिकअप डाला पर सवार मजदूर हुआ गंभीर ,जानकारी अनुसार घायल पिकअप चालक छोटू निवासी ग्राम माझिया थाना पिहानी जो पीलीभीत से परवल लादकर कानपुर जा रहा था। वहीं कन्नौज की ओर से आ रहे पिकअप डाले से भिड़ंत हो गई पिकअप डाले में सवार वाहिद पुत्र रियासत 20 वर्ष निवासी ग्राम ढुलिया गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे सीएचसी भर्ती कराया गया जहां से उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक वाहिद 18 वर्ष पुत्र रियासत की शादी दो माह बाद शाहजहांपुर जनपद से होने वाली थी। इस अचानक हादसे से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

दूसरी ओर भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि एक पिकअप डाला सड़क के बीचो-बीच पलट गया जिससे सड़क के दोनों ओर 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया और जेसीबी की मदद से दोनों पिकअप डालों को सड़क से हटाकर रोड के किनारे किया जिसके बाद आवागमन चालू हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें