क्षेत्र के मजरों सहित 100 गांवों में चार घंटे से भी कम मिल रही बिजली
खेत में खड़ी मक्का, मूंगफली, गोभी आदि फसलें पानी न मिलने से सूखीं
बिलग्राम हरदोई ।।छिबरामऊ विद्युत उपकेंद्र से जिन गांवों को विद्युत आपूर्ति की जाती है आज कल उन गांवों में अक्सर अंधेरा छाया रहता है इस उपकेंद्र से संबंधित सौ से ज्यादा गांवों के उपभोक्ताओं को चौबीस घंटे में महज 4 से पांच घंटे बिजली पर ही संतोष करना पड़ रहा है
जिससे उपभोक्ताओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है किसानों के खेत में खड़ी फसलें पानी न मिलने के कारण सूख रहीं है और विद्युत विभाग के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
मालूम हो कि छिबरामऊ उपकेंद्र पर रखे 05एमवी के एकमात्र ट्रांसफार्मर से तीन फीडर अतर्रछा खुर्द,सदरियापुर, और छिबरामऊ के लगभग एक सैकड़ा गांवों में विद्युत आपूर्ति की जाती है इन गांवों में 7700 से ज्यादा विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन हैं जिनमें लगभग 500 से अधिक ट्युवेल के कनेक्शन हैं जिनसे किसान अपनी फसलों की सिंचाई करते हैं बीते जून माह से अधिक गर्मी होने के कारण लोड इतना ज्यादा बढ़ गया है कि इस 5 एमवीए के ट्रांसफर से एक साथ तीनों फीडरों पर सप्लाई देना असंभव सा हो गया है
अब जितनी भी ऊपर से सप्लाई मिलती है वो तीन हिस्सों में बांट कर एक एक फीडर पर विद्युत आपूर्ति की जाती है जहां पहले लोगों को पंद्रह से अठारह घंटे बिजली मिलती थी अब वही बिजली तीन हिस्सों में बटने से महज 4 से 5 घंटे ही मिल पा रही है। जेई मुकेश कुमार ने बताया कि जब तक 5 एमवीए का एक और ट्रांसफार्मर यहां नहीं लगता तब तक तीनों फीडरों पर एक साथ सप्लाई संभव नहीं है
वहीं एसडीओ संजीव द्विवेदी ने बताया है कि उपभोक्ताओं को रही असुविधा की जानकारी विभाग को है उपकेंद्र की छमता बढाने को लेकर ऊपर के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है जैसे ही पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर मिलेगा वैसे यहां स्थापित करा दिया जायेगा।