बिलग्राम हरदोई ।।तहसील में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर तहसील में बार काउंसिल के आवाहन पर तीनों संघ के वकीलों ने सोमवार को प्रदर्शन किया।उपजिलाधिकारी संजीव ओझा के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन प्रेषित किया। मालूम हो कि हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस ने अभद्रता की थी।साथ ही अधिवक्ताओं के ऊपर मुकदमे भी लिखे गए थे
इसी बात को लेकर बार काउंसिल के आवाहन पर प्रदेश भर के अधिवक्ता सोमवार से कलमबंद हड़ताल पर चले गए हैं। तहसील में ये हड़ताल आगे भी अधिवक्ताओं ने जारी रखने की घोषणा की है ।सोमवार को अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन के पश्चात उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हापुड़ के जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक को तत्काल स्थानांतरित करने की मांग की गई। अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने तथा अधिवक्ताओं पर दर्ज झूठे मुकदमों को स्पंज करने की मांग की।
इस दौरान,,एडवोकेट सियाराम यादव, एडवोकेट रामप्रसाद आर्या, एडवोकेट शिव कुमार पाल, एडवोकेट मंसुखलाल, एडवोकेट सर्वेश कुमार यादव, एडवोकेट ब्रह्मा सिंह, एडवोकेट सज्जाद हुसैन, एडवोकेट जाबिर हुसैन, एडवोकेट लालाराम शुक्ला, एडवोकेट डीके द्विवेदी, एडवोकेट सईद अहमद, एडवोकेट मुकीम, एडवोकेट फय्याज, एडवोकेट अनस, एडवोकेट रईस अहमद, एडवोकेट रेहान, आदि भारी तादाद में अधिवक्ताओ ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया
कमरुल खान ✍️