ग्रामीणों को सड़क दुर्घटना से मौत होने की आशंका
बघौली/ हरदोई। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुन्नी गौसगंज मार्ग पर गंभीरपुर कटका गांव के मध्य सड़क किनारे लावारिस शव पड़ा पाया गया बाद में जिसकी पहचान बाबू पुत्र भीखम उम्र लगभग 50 वर्ष के रूप में हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीरपुर तथा कटका तिराहा के मध्य सड़क किनारे लावारिस शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने का प्रयास करती रही काफी मशक्कत के बाद मृत युवक की पहचान बाबू पुत्र भीखम उर्फ फौजी के रूप में हुई बताया जा रहा है कि बाबू कल सुबह बन्नापुर गांव की बाजार को भिंडी बेचने दोपहर में गया हुआ था जो की शाम को वापस घर नहीं पहुंचा मृतक युवक के चार पुत्र एवं दो पुत्रियां है मृतक के चारों पुत्र जो की बनारस की एक गुटखा फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं घर में मृतक की पत्नी तथा बहू एवं एक पुत्री रहती है युवक सब्जी बेचकर घर का गुजारा चला रहा था।