January 29, 2026 11:28 am

सांसद व विधायक ने घर-घर जाकर अमृत कलश में अक्षत व मिट्टी की संग्रहित

कछौना, हरदोई।* भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गण, सामाजिक संगठन के लोग नगर व गांव गांव घर जाकर अमृत कलश लेकर मिट्टी और अक्षत संग्रहित कर रहे हैं। बुधवार को सांसद अशोक रावत की अगुवाई में नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज शुक्ला व सभासदगण कस्बे के इमलीपुरा में घर-घर जाकर मिट्टी व अक्षत संग्रहित किये। मिट्टीभर मिट्टी व अक्षत लेकर बुजुर्ग पुरुष महिलाएं बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। सांसद ने कहा यह एक एक अभियान सराहनीय कदम है। इसके माध्यम से देश के माटी से जुड़ते हैं। देश की आजादी में बलिदान करने वाले वीरों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की गौरव को जानते हैं। उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। विधायक रामपाल वर्मा ने ग्राम सभा मतुआ में कार्यक्रम के तहत पहुंचे। जहां पर ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा ग्राम सचिवालय में समुचित व्यवस्था न करने व अभी तक शिलाफलक न लगाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने बताया यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, यह एक तरीके से वीर सपूतों के सम्मान को ठेस पहुंचना है। पूरे मामले से जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया। इसके बाद मतुआ गांव में घर-घर जाकर परिवारों से मिलकर पुरुष महिलाओं बच्चों ने मिट्टी और चावल अमृत कलश में जुटाए, पुरुष महिलाएं बच्चे युवा पूरे उत्साह के साथ कलश में मिट्टी और चावल डाल रहे थे। पूरा कार्यक्रम उत्साह से परिपूर्ण था। मानों कोई त्यौहार हो, इस अवसर के सभी साक्षी बन रहे थे। विधायक रामपाल वर्मा ने कहा आजादी के 75 वर्ष होने पर यह अवसर हमारी संस्कृति या उपलब्धियां के गौरवशाली इतिहास को याद दिलाता है। देश के हर कोने से मिट्टी लेकर दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी। हम सभी को राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निर्वहन करें।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, जिला मंत्री अजय शुक्ला, महामंत्री शिवम मिश्रा, अजय बाजपेई, भाजपा नेतागण, ग्राम प्रधान असद शाहिद, अमन शाहिद, भाजपा नेता अनिल द्विवेदी, अवधेश रावत, नीरज वर्मा, अमर बहादुर, डॉक्टर शिवराज सिंह पटेल, डॉ० नृपेन्द्र वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंद्र कुमार, रोजगार सेवक राजेंद्र मौर्य, कैलाश द्विवेदी, मीडिया प्रभारी अनुज गुप्ता, आशीष सिंह, पूर्व प्रधान शैलेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बाजपेई, लिपिक जे०वी० सिंह, सर्ववैश्य समाज के अध्यक्ष तुलसी गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह गोलू, समीर, तोताराम, उपेंद्र कुमार सिंह, राजेश राणा, विनीत लाला आदि प्रबुद्ध जनों ने बढ़कर इस इवेंट में भागीदारी की।

 

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें