शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा गौहानी के ग्राम दुबघटिया में एक नवविवाहिता ने पारिवारिक कलह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर कछौना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस घटना से दो परिवारों पर दुख का पहाड़पुर टूट पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली कछौना के ग्राम दुबघटिया मजरा गौहानी में नवविवाहित विनीता उम्र 20 वर्ष ने मंगलवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नव विवाहिता के पिता रामकुमार पुत्र मोहनलाल निवासी गनेश पुरवा थोकमाधव थाना बघौली की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 14 मई 2023 को गौहानी के ग्राम दुबघटिया निवासी रामसेवक पुत्र सरजू से की थी, जो आए दिन शराब पीकर पत्नी को प्रताड़ित करता था। लड़के के माता-पिता का बचपन में ही निधन हो गया था, बहन ने पाला पोस था। पति राम सेवक शराब का आदी है। इसके व्यवहार व प्रताड़ना से तंग आकर विनीता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शराब की लत से नव विवाहिता का जीवन चला गया। जिससे दो परिवारों के सामने दुख का संकट खड़ा हो गया। जिसका दंश दोनों परिवार दुख व कानूनी कार्रवाई का दंश खेलने को विवश है। वर्तमान समय में युवाओं में नशे की लत पड़ जाती है। लोगों ने शराब पीने का फैशन बना लिया है। जिसके कारण आत्महत्या, सड़क दुर्घटना, पारिवारिक कलह, लड़ाई झगड़ा की घटनाएं होती हैं। जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पोस्टमार्टम की मांग पारिवारिजनों ने की है। परिवारजनों की शिकायत के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता