छात्राएं अपने अधिकारों एवं शक्ति को पहचानें

मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक



बेहटागोकुल,हरदोई।जिले के थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामोदय इण्टर कॉलेज में  मिशन शक्ति,नारी सुरक्षा नारी सम्मान अभियान के तहत छात्राओं को अपनी सुरक्षा,संरक्षण एवं सशक्तीकरण के लिए आयोजित कार्यक्रम का वरिष्ठ उप निरीक्षक सूरज पाल सिंह ने मिशन शक्ति अभियान का ग्रामोदय इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुशील मिश्रा के साथ शुभारम्भ किया गया।इस अवसर पर कॉन्स्टेबल प्रियंका सिंह चौहान ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर गलत कार्य का विरोध करें, सही बातों का सम्मान करें। ग्रामीण छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण सशक्त नही हो पाती हैं, सबसे पहले उनको आर्थिक रूप से मजबूत व जागरूक होने की आवश्यकता है। तभी छात्राएं मानसिक रूप से सशक्त हो पायेंगी और आत्मनिर्भर बनेंगी।वरिष्ठ उपनिरीक्षक सूरज पाल सिंह ने कहा कि सभी छात्राएं 1090 वूमेन पावर लाइन,181 महिला हेल्पलाइन,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,112 पुलिस आपातकालीन सेवा तथा 1098 चाइल्ड लाइन के बारे में जानें और इन हेल्पलाइन नम्बरों को अपने फोन व डायरी में दर्ज कर रखें। जब कहीं किसी के द्वारा छेड़छाड़ की घटना होती है तो उक्त हेल्पलाइन नम्बरों पर फोन कर स्थिति से अवगत कराकर सुरक्षा प्राप्त कर सकती हैं, इसके लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होने कहा कि अगर किसी छात्रा के साथ किसी भी तरह का अपराध होता है और यदि महिला थाने पर जाने में असमर्थ है तो डायल 112 पर सम्पर्क कर स्थिति से अवगत करा सकती है। ग्रामोदय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य कौशल किशोर त्रिपाठी ने कहा कि छात्राएं आज इस कार्यक्रम में जागरूक होकर यह संकल्प लें कि प्रत्येक छात्रा अपने को सुरक्षा, संरक्षण व सशक्तीकरण के प्रति जागरूक करेंगी और उन पर हो रहे अपराधों के प्रति विरोध करने हेतु अटल रहें। छात्राएं अपने अन्दर आत्मबल पैदा कर किसी भी कार्य को करने में सक्षम होती हैं। इस मौके पर शिक्षक गण एडवोकेट अभय मिश्रा,उमेश मिश्रा,शिवेंद्र मिश्रा,अनुराग मिश्रा,सोनी पांडेय, महिमा दीक्षित व छात्राएं मौजूद रहीं।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया

बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *