बिलग्राम,हरदोई।बेसिक शिक्षकों की वार्षिक गोपनीय आख्या अंकन संबंधी सरकार के दिशानिर्देशों के खिलाफ माध्यमिक शिक्षक संघ ने बाजुओं में काली पट्टी बांधकर विरोध करना शुरू कर दिया है।गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर दो दर्जन से अधिक शिक्षकों ने उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शकील अहमद के नेतृत्व में हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। शकील अहमद ने कहा कि संगठन ने यह निर्णय लिया है कि हम सब पांच मार्च तक हाथ में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेगें। महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा जो नियम बनाये गये हैं वो शिक्षकों को स्वीकार नहीं हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षा मित्रों तथा अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने, प्रत्येक विद्यालय में एक चतुर्थ श्रेणी एवं एक लिपिक की नियुक्ति किये जाने, प्रदेश के शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने, बेसिक शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किए जाने तथा अन्य कर्मचारियों की तरह बेसिक शिक्षकों को पूरे सेवा काल कम से कम तीन पदोन्नति का लाभ देने जैसी तर्कसंगत मांगे हैं। जो सरकार को पूरी करनी चाहिए। अभी हाल ही में 21 सूत्रीय मांग पत्र संगठन के पदाधिकारियों ने 17 फरवरी को प्रदेश के प्रत्येक जिले से जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा था लेकिन अफसोस की बात है कि अभी तक उन मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …