कछौना( हरदोई) सरकार के लाख प्रयास के बावजूद ग्राम चौपाल में विभागीय अधिकारी न पहुंचने के कारण आम जनमानस के समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। जिससे आम जनमानस में काफी आक्रोश है। सरकार की मंशा के अनुरूप विकासखंड कछौना की ग्राम सभा हथौड़ा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान ग्राम सचिव के समक्ष ग्रामीणों ने ग्राम सभा में छुट्टा गोवंश की ज्वलंत समस्या को रखा किसानों ने बताया ग्राम सभा में लगभग 500 से अधिक छुट्टा गोवंश है। जिसके कारण फसल प्रभावित होती है। छुट्टा जानवरों से फसल को बचाने के लिए रात-रात भर जागना पड़ता है। जिस पर ग्राम सचिव ने बताया से की गोवंशों को पकडा कर नजदीक की गौशाला में रखा जाएगा। वही आप लोग आगे आकर गोवंशों को पाल इससे दुग्ध गोबर आदि से आर्थिक स्थिति मजबूत की सरकार प्रति गोवंश को भरण पोषण के लिए ₹50 प्रतिदिन के हिसाब से प्रति गोवंश पर धनराशि भुगतान करेगी। वही ग्रामीणों ने साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही सफाई कर्मी नियमित रूप से नहीं आते हैं।। ग्राम सचिव ने आयुष्मान कार्ड के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। वर्तमान समय में पात्र गृहस्थी में शामिल परिवारों को भी आयुष्मान कार्ड में शामिल किया गया है। आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा कार्ड बनवाएं वही ग्राम चौपाल के स्वास्थ्य शिक्षा राजस्व ग्रामीण परियोजना सिंचाई पुलिस प्रशासन आज की भागीदारी न होने से चौपाल का आम जनमानस को सही लाभ नहीं मिल पाता है। प्रचार प्रसार के अभाव में वह जिम्मेदारों विभाग के अधिकारियों ना पहुंचने के कारण लोगों की समस्याओं का निराकरण नही ही हो पा रहा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हेमलता पंचायत सचिव संतोष कुमार एवं प्रधान प्रतिनिधि दीपू रोजगार सेवक मंसाराम शर्मा पंचायत सहायक आकांक्षा मिश्रा सदस्यगण ग्रामीण मौजूद रहे
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …