January 29, 2026 9:56 am

आज और कल या हुसैन की सदाओं से गूंजेगा बिलग्राम

हिंदुस्तान के मशहूर मौलाना व शायर ला रहे हैं तशरीफ़ जो इमाम हुसैन की ख़िदमत में पेश करेंगे अपना ख़िराजे अक़ीदत

बिलग्राम / हरदोई :- क़स्बा बिलग्राम के मोहल्ला सैय्यदवाड़ा मे बडा इमामबाड़े मे अन्जुमन बज़्म – ए – हुसैनिया क़दीम मनाएंगी अलविदाई गम हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे हज़रत अली ( अ०स०) के पुत्र इमाम हुसैन ( अ०स०) व उनके 71 साथियों के साथ कर्बला में दिए गए त्याग ,तपस्या, और बलिदान को शिया संप्रदाय द्वारा दो माह 10 दिन तक गम के रूप में मनाया जाता है जो समापन के अंतिम पड़ाव में है इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को अलविदा करने के लिए मोहल्ला सैय्यदवाड़ा की अंजुमन बज़्म – ए – हुसैनिया कदीम रजिस्टर्ड अपनी क़दीम शब बोदारी व चुप ताज़िया का 100 साला प्रोग्राम मना रही है जो बड़े इमामबाड़ा में करेगी
प्रोग्राम का आग़ाज़ 23 सितंबर 2023 / 7 रबीउलअव्वल 1445 हिजरी की शाम 7 बजे से आरंभ होगा जो 24 सितंबर 2023 /
8 रबीउलअव्वल को 10 :00 बजे तक जारी रहेगा जिसमें अलम, ताबूत, झूला अलीअसगर ( अ.स. ) वाक़्यात – ए – कर्बला का मंजर और चुप ताजिया की ज़्यारत कराई जाएगी
सभी जियारतों का आयोजन दरगाह हज़रत अब्बास अलमबरदार ( अ०स० ) बड़ी मस्जिद, बड़ा इमामबाड़ा ,से ईदगाह तक जारी रहेगा नगर की स्थाई अन्जुमन बज़्म – ए – हुसैनिया क़दीम ( रजि०) के पदाधिकारी , कार्यकर्ता अपने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर दिन रात मेहनत कर रहे हैं इसलिए कि यह इमाम हुसैन की याद में मनाया जाने वाला अलविदाई कार्यक्रम है जिसमें इमाम हुसैन ( अ०स०) को अश्वपूर्ण आंखों से ,गम का इजहार करके ,दिल की गहराइयों से ख़िराजे अक़ीदत पेश किया जाएगा जो इमाम हुसैन ( अ०स०) की मां बीबी फातिमा जहरा ( स०अ०) की बारगाह में कबूल हो जाए अन्जुमन बज़्म – ए – हुसैनिया ( रजि०) की जानिब से 7-8 रबीउलअव्वल की शब बेदारी में तशरीफ लाने वालों के नाम इस तरह हैं ।
1924 से क़ायम अन्जुमन बज़्म – ए – हुसैनिया क़दीम ( रजि०) इस वर्ष अपना 100 साला प्रोग्राम मना रही है जिसमें शायर शबरोज कानपुरी , अली शब्बर नौगांव सादात , मौलाना शाहिद रिजवी मुंबई , सैय्यद मोहम्मद मेहंदी आजमगढ़, रज़ा हैदर मुजफ्फरनगर , इमामे जुमा हुसैन अब्बास सिरसवी बिलग्राम , मातमी अंजुमनों में अंजुमन हैदरी नौगांव सादात , अब्बासिया सुरौली , सुल्तानपुर , शब्बीरया कानपुर , हुसैनिया फर्रुखाबाद , तन्ज़ीम – ए – हुसैनी रजिस्टर्ड कानपुर देहात , के अलावा नौहा खान एहसन मंगलोरी मुख्य रूप में तशरीफ ला रहे हैं कार्यक्रम का संचालन अमन अब्बास पिहानी व जाहिद काजमी बलरामपुरी करेंगे बड़े इमामबाड़े में कर्बला के मंजर को भी प्रदर्शित किया जाएगा विशेष -जियारत में तशरीफ लाने वाले मेहमानों के लिए के लिए अन्जुमन बज़्म – ए – हुसैनिया क़दीम की जानिब से नज्र – ए – मौला का भी इंतजाम किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें