आयुष्मान मेले में पहुचकर आबकारी मंत्री ने वितरित किये आयुष्मान कार्ड

बावन* हरदोई। आयुष्मान भव: कार्यक्रम के तहत बावन सीएचसी पर स्वास्थ्य मेला लगाया गया। इसमें आयुष्मान कार्ड बनाने से लेकर मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया। इस मेले में पहुचे प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रबाल ने फीता काटकर मेले की शुरूआत की। उसके बाद लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये।

मेले में आये मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री नितिन अग्रबाल ने कहा कि सरकार की योजनाओं एवं नीतियों से आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। केंद्र और प्रदेश सरकार के नेतृत्व में देश चौतरफा तरक्की कर रहा है और भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व करने की दिशा की ओर बढ़ रहा है। आयुष्मान कार्ड से पूरा देश फायदा उठाएगा।मंत्री से लाभार्थियों ने शिकायत की प्राईवेट नर्सिंग होम में केवल ऑपरेशन का लाभ दिया जा रहा है जबकि भर्ती तथा दवाईयों आदि का पैसा वसूला जा रहा है इस पर आबकारी मंत्री ने मौजूद सीएमओ डॉ रोहितास कुमार से सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि एक टीम गठित करके सभी नर्सिंग होम की जांच कराकर आयुष्मान योजना के सभी पात्र लाभार्थियों को पूर्णतया निशुल्क इलाज उपलब्ध कराएं। आबकारी मंत्री ने मुन्नालाल, फूलमियाँ, दुर्गादत्त, मुन्नीलाल, जावेंद सहित अन्य लोगो को कार्ड वितरित किये। मंत्री जी ने मंच से बावन सीएचसी के इंचार्ज डॉ पंकज मिश्रा की तारीफ की। मेले में मरीजों को दवाएं वितरित की गई। स्टाल लगाकर योजनाओं का प्रसार प्रचार किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष देश दीपक दीक्षित, पूर्व प्रधान नाजिम खां, भूपेंद्र अवस्थी, संदीप शुक्ला, प्रधान हेमा पाण्डेय, प्रधान हामिद अहमद पप्पू, इरफान मंसूरी, सीओ हरपालपुर विनोद द्विर्वेदी, थानाध्यक्ष लोनार धर्मेंद्र गुप्ता, चौकी इंचार्ज बावन व्यास यादव, डॉ दिलीप यादव, आरएन तिवारी, योगेंद्र सिंह, जमालू खां, अखिलेश श्रीबास्तव, शिवेंद्र शुक्ला, अनीस पांडेय , जितेन्द्र सिंह, सौरभ अग्निहोत्री, नीशीत शुक्ला, सहित आयुष्मान लाभार्थी व ग्रामीण जन मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *