मल्लावां संडीला मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक और साइकिल की भिड़ंत हो गई जिसमें चालक की मौत हो गई और साथ स्कूल जा रही छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
माधौगंज थाना क्षेत्र के गांव रूदामऊ निवासी मुनिराज सिंह 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जयपाल सिंह अपने दोस्त के साथ बाइक से नया गांव से मल्लावां की तरफ आ रहा था। गोसवा गांव पहुंचते ही साइकिल से दिव्य कृपाल पी.जी. कॉलेज जा रही छात्र रोली पुत्री लालता को टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही बाइक सवार रोड पर गिर गया जब तक लोग समझ पाए तब तक उसकी मौके पर मौत हो गई । ग्रामीणों ने आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को देकर घायल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत में चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देखकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतक की मां ने बताया उसका बड़ा पुत्र था उसके दो पुत्री है। पत्नी कई महीनो से अपने मायके से नहीं आ रही है। घटना को लेकर बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है ।