केक काटकर बनाया गया वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई। । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में फार्मासिस्टों ने वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस को केक काट कर मनाया, सभी फार्मासिस्टों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। आपको बता दें कि वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस 25 सितंबर को मनाया जाता है, इस दिवस का मकसद समाज को मजबूत बनाने व सही स्वास्थ्य सेवाएं लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाना ही फार्मासिस्टों का मकसद होता है सीएचसी अधिक्षक राजेंद्र कुमार ने केक काटकर सभी फार्मासिस्टों को इस दिवस की बधाई दी उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों के कई जरूरी कार्य है जिसमें मरीज को सही सलाह देना या सही इलाज करना और उनके लिए दवाओं की उपलब्धता सुरक्षित करना शामिल है फार्मासिस्ट के इसी योगदान के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल 25 सितंबर को वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है।
डाक्टर कपिल देव त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में कहा कि अस्पताल में फार्मासिस्ट और डाक्टरों का चोली दामन का साथ होता है बिना फार्मासिस्टों के डाक्टर अधुरा ही महसूस करता है क्योंकि ज्यादातर कार्य फार्मासिस्टों के ही होते हैं इसलिए हम सभी को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की बधाई देते हैं इस दौरान सीएचसी अधीक्षक राजेंद्र कुमार चिकित्सक एस के गौतम डॉ कपिल देव त्रिपाठी चीफ फार्मासिस्ट पुस्पेंद्र कुमार फार्मासिस्ट अनिल कुमार अवस्थी फार्मासिस्ट मंजू,सत्येंद्र कुमार सिंह, सुमित फार्मासिस्ट सहित अस्पताल का पूरे कर्मचारी मौजूद रहे।