बिलग्राम, सीएचसी परिसर में आड़े तिरछे वाहन खड़े होने से एंबुलेंस फंसी

एंबुलेंस में देर तक तड़पता रहा मरीज, नहीं मिला बाहर जाने का रास्ता।

कमरुल खान

बिलग्राम हरदोई ।। अस्पताल परिसर में आड़े तिरछे प्राइवेट वाहनों के खड़े होने के कारण एंबुलेंस चालकों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पडता है। परिसर के अंदर प्राइवेट चार पहिया वाहन अक्सर गेट के सामने खड़े हो जाते हैं। जिसके कारण एंबुलेंस चालकों को गेट पर ही मरीजों को उतारना पड़ता है और पैदल अंदर ले जाना पड़ता है।

साथ ही जब कोई ज्यादा गंभीर मरीज हरदोई के लिए रेफर किया जाता है तो भी अस्पताल परिसर से बाहर निकलने में काफी देर लग जाती है क्योंकि लोगों के आड़े तिरछे वाहन रास्ते को घेर कर खड़े हो जाते हैं जिससे गेट से बाहर ऐंबुलेंस के निकलने में देरी होती है और मरीज तड़पता रहता है
सोमवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा अस्पताल परिसर में देखने को मिला। अस्पताल परिसर के अंदर चार पहिया वाहन आड़े तिरछे खड़े हुए थे। जिसके कारण पम्मी नाम का मरीज एंबुलेंस के भीतर ही तड़पता रहा एंबुलेंस चालक सहित टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद मरीज को लिये खड़ी ऐंबुलेंस को गेट के बाहर निकाला जिसके बाद उन्हें हरदोई जिला अस्पताल के लिए भेजा गया
सीएचसी में तैनात चौकीदार भी लापरवाही बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ते वो भी पार्किंग के आसपास नहीं दिखाई देते हैं जिस कारण बाहर से आने वाली प्राइवेट गाड़ियों के मालिक जहां चाहते हैं वहां पर वाहन को खड़ा कर अपने कामों में मशगूल हो जाते हैं और जाम लगती रहती है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *