कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। नगर में गंगा जमुनी तहजीब फिर देखने को मिली गणेश चतुर्थी और बारह रबिउलअव्वल का त्योहार एक साथ गुरुवार को शान्ति पूर्ण रूप से निकाला गया प्रशासन के सहयोग से दोनों जुलूस थोड़े थोड़ अंतराल पर निकाले गए
बारह रबिउलअव्वल का जुलूस मोहम्मदी नगर के मोहल्ला मैदानपुरा से निकाला गया जिसमें नगर की आठ अंजुमनों ने हिस्सा लिया अंजुमन आशिकाने रसूल मोहल्ला काजीपुरा, अंजुमन मुहिब्बाने रसूल खानकाह ए नसीरिया मोहल्ला मैदानपुरा, अंजुमन मुहिब्बाने अहले बैत अंजुमन रज़ा ए मुस्तफा अंजुमन आशिकाने मुस्तफा मोहल्ला मलकंठ, अंजुमन गुलमान ए मुस्तफा मोहल्ला रफय्यतगंज, अंजुमन आशिकाने नबी मोहल्ला सुल्हाडा ये सभी अंजुमनें मोहल्ला मैदानपुरा स्थित खानकाहे बड़ी सरकार पहुच कर अंजुमन गुलमान ए रसूल के साथ मिलकर जुलूस ए मोहम्मदी की शक्ल अख्तियार की
और सय्यद उवैस मुस्तफा वास्ती की कयादत में पूरे नगर भ्रमण के लिए निकली।
जुलूस में पैगंबर ए आखिरुज्मा की शान में नात ओ मनकबत कव्वाली लाउडस्पीकर पर बजाते और मरहबा या मुस्तफा के नारे लगाते आशिकाने रसूल बड़ा चौराहा पहुचे प्रशासन ने वहां पहुंचते ही ट्रैफिक कंट्रोल कर जुलूस को आगे बढ़ाया नवाब एजेंसी बिलग्राम में समाजसेवी आसिफ अली ने जुलुस की कयादत कर रहे लोगों को फूल माला पहना कर स्वागत किया
साथ ही आशिकाने रसूल को तबर्रुक तकसीम किया इसी तरह बड़ा चौराहा बिलग्राम में हजरत सय्यद उवैस मुस्तफा वास्ती का अनिल कटियार, प्रमेश तिवारी चच्चू, प्रदीप यादव सहित समाजसेवियों ने माल्यार्पण किया
जिसके बाद सय्यद उवैस मुस्तफा वास्ती ने मुल्क में अमन-चैन कायम रहने की दुआ की और जुलूस अपने रिवायती रास्तों से होता हुआ पीपल चौराहा पहुच गया जहां से सभी अंजुमनों ने अपने अपने मोहल्ले की राह ली और जुलूस का समापन हो गया इस दौरान सय्यद उवैस मुस्तफा वास्ती सय्यद बादशाह हुसैन वास्ती,
सय्यद हुसैन मियां वाहिदी हाजी नजमुल हसन, वाजिद हुसैन उवैसी फैज आलम, काशिफ अली, मोहम्मद राशिद डाक्टर मुईन, आशिक अली,मोहम्मद इलियास आदि भारी तादाद में अकीदतमंद शामिल रहे।