बिलग्राम हरदोई ।। कस्बे के विभिन्न स्थानों से ढोल तासों के बीच धूमधाम से गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गई। कस्बे में स्थापित भगवान गणेश की पूजा अर्चना व आरती के बाद गुरुवार को बिलग्राम कस्बे में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
झाकियाें से सुसज्जित शोभायात्रा के दौरान अबीर गुलाल उड़ाते नाचते-गाते भक्तों के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। गुरुवार सुबह पूजन अर्चन के बाद कस्बे में गजानन सेवा समिति द्वारा सुभाष पार्क से होते हुए भगवान की शोभायात्रा प्रारंभ हुई।वही कस्बे मोहल्ला रफैयत गंज स्थित ब्रह्मदेव सेवा समिति के द्वारा शिवाला से होते हुए भगवान की शोभायात्रा प्रारंभ हुई।तथा कस्बे के अन्य स्थानों से शोभायात्रा प्रारंभ हुई।गाजे बाजे के साथ सभी भक्त नाचते गाते रहे जिससे पूरा बिलग्राम कसबा भगवान गणेश की भक्ति में सरोबार हो गया। सभी भक्त अबीर गुलाल की बौछार कर श्रद्धालु गणेश आरती करते और भजनों पर थिरकते आगे बढ़ते रहे। बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हुए। शोभायात्रा को देखने के लिए लोगाें की भीड़ कस्बे की सड़कों पर व घरों की छतों पर भी लगी रही। इस दौरान श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया…के जयकारे भी लगाते रहे।श्रद्धालुओं ने घर की छतों से पुष्पवर्षा कर जयकारे लगाए। मां दुर्गा, भगवान शंकर आदि की झाकियाें से सुसज्जित शोभायात्रा में भक्तिभाव से ओत-प्रोत श्रद्धालु अबीर गुलाल हवा में उड़ाते हुए एक दूसरे को लगाते हुए आग बढ़ते रहे। श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आना…, देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन…भजनों पर श्रद्धालु खूब थिरके।विसर्जन यात्रा मोहल्ला रफैयत गंज, पीपल चौराहा, ऊपर कोट होते हुए बिलग्राम कस्बे के मुख्य चौराहा पर पहुंची तो भक्तों ने पूजा अर्चना तथा आरती की। इसके बाद विसर्जन यात्रा गुलाब बाड़ी चुंगी पहुंची जहां पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।इसके बाद गंगा नदी के पावन तट पर भगवान लंबोदर का विसर्जन गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना.. के साथ किया गया।बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला रफैयत गंज में स्थापित भगवान गणेश प्रतिमा का श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया। सुबह भक्तों ने भगवान गणेश का दुग्धाभिषेक किया। रंगबिरंगी फूल मालाओं से सुसज्जित गणपति का शाम को विभिन्न फूलों से श्रंगार किया गया।