कछौना, हरदोई।* विकास खण्ड कछौना की ग्राम सभा गौसगंज में स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन शुरू होते ही मंदिर में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। शीतला माता मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन व्यास पू० साध्वी के मुखार बिन्दु से किया जा रहा है। क्षेत्र के इस मंदिर में तीर्थधाम जैसा नजारा दिख रहा है। यहां श्रीमद् भागवत कथा सुनने सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जय माता दी के जयकारे लगातार लग रहे है। पधारीं पूज्य व्यास साध्वी के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे हैं। शीतला माता की मूर्ति के समक्ष शीश झुका कर भक्त प्रणाम करके कथा स्थल पर कथा सुन रहे हैं। सोमवार कथा का प्रथम दिवस था। श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में हरदोई की जिला पंचायत अध्यक्षा प्रेमावती देवी एवं पी०के० वर्मा महामंत्री अवध क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी उपस्थित है। इस दौरान कछौना द्वितीय जिला पंचायत सदस्य पूजा देवी पटेल ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती से शीतला माता मंदिर तक आने के लिए आरसीसी रोड, दर्शनार्थियों हेतु शुद्ध पेयजल एवं मंदिर परिसर में प्रकाश हेतु सोलर लाइट लगवाने की मांग की, जिसपर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा शीघ्र अतिशीघ्र मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर रवीश कुमार सिंह उर्फ टिंकू, बाबू राम कनौजिया, डॉक्टर प्रत्युष, डॉक्टर आनंद, मुख्य यजमान डॉक्टर अभिलाष, राजेन्द्र कुमार, शशिभूषण शुक्ला सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रीमद भागवत कथा का पुण्य श्रवण किया।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता