सभी त्यौहार आपसी प्रेमभाव व सौहार्द पूर्ण ढ़ंग से शान्ति पूर्वक मनायें:- जिलाधिकारी

जनपद की गंगा जमुनी तहजीब को ध्यान में रखते हुए सभी त्यौहार आपसी प्रेमभाव व सौह्ार्द पूर्ण ढ़ग से शान्ति पूर्वक मनायें:- जिलाधिकारी*

ऐसे स्थान पर कार्यक्रम आयोजित नहीं करे जहां मार्ग अवरूद्व हो और लोगों के आवागमन में परेशानी हो:- एम0पी0 सिंह

त्यौहारों को शान्ति पूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है:- पुलिस अधीक्षक

किसी भी दशा में जनपद की शान्ति व्यवस्था को खराब नहीं होने दिया जायेगाः- गोस्वामी

हरदोई।। पुलिस लाइन के स्वर्ण जयंती सभागार में आहूत जनपद स्तरीय पीस कमेटी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने सभी नगरीय निकाय एवं ब्लाक के उपस्थित पीस कमेटी के सदस्यों से कहा कि वर्तमान में नवरात्रि का प्रारम्भ हो चुका है और इसके बाद रामनवमी, दशहरा, दिपाली, भैयादूज एवं गंगा स्थान आदि त्यौहार आयेगें और जनपदवासी पूर्व की भांति जनपद की गंगा जमुनी तहजीब को ध्यान में रखते हुए सभी त्यौहार आपसी प्रेमभाव व सौह्ार्द पूर्ण शान्ति पूर्वक मनायें।
उन्होने कहा कि जनपद में आयोजित होने वाले दुर्गा पण्डाल, शोभा यात्रा एवं रामलीला आदि की स्वीकृति संयोजकों द्वारा पहले से ली जायेगी और कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार घटना होने पर संयोजक जिम्मेदार होगें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यक्रम के दौरान संयोजकों द्वारा अस्थाई बिजली कनेक्शन अवश्य लिया जाये और अवैध कनेक्शन के माध्यम से कार्यक्रम होते मिलेगा तो संयोजक पर कार्यवाही की जायेगी, इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर विशेष सफाई व्यवस्था कराने के साथ कोई भी संयोजक ऐसे स्थान पर कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगंे जहां मार्ग अवरूद्व हो और लोगों के आवागमन में परेशानी हो।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी ने कहा कि जनपद में त्यौहारों को शान्ति पूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने पूरी तैयारी कर ली गयी है और जनपद के अपराधिक, आसामाजिक तथा आराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है और सभी स्थानों पर निगरानी रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी और किसी भी दशा में जनपद की शान्ति व्यवस्था को खराब नहीं होने दिया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार तथा सीओ सहित सभी धर्मो के धर्मगुरू, समाजसेवी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया

बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *