मेले का हुआ उद्घाटन -मुमताज़ खान ने काटा फीता सज़्ज़ादा नशीन रहे मौजू
संडीला -हरदोई।कस्बा के मोहल्ला मंसूर नगर में हजरत रब्बानी शाह कादरी उर्फ़ झाड़ी शाह बाबा का उर्स व मेले का उद्घाटन बृहस्पतिवार को सुबह परचम कुशाई के बाद मेले का उद्घाटन सज्जादा नशीन सूफी शाहनवाज आलम की मां और बेटी अलीना खान के द्वारा फीता काटकर पक्के गेट पर किया गया उद्घाटन में मुख्य रूप से सज्जादा नशीन सूफ़ी शाहनवाज़ आलम, मुस्ताक़ अंकल,मेला इंचार्ज कदीर पहलवान,मैंनेज़र अबुतालिब,मिडिया प्रभारी मो0 हसनैन,अंसार अंसारी, सभासद शमीम अहमद सिद्दीकी,मोईन शैख़,अरशद पहलवान,काकोरी से आये कववाल अरशद हुसैन चिश्ती आदि मौजूद रहें
आज को होगा आल इण्डिया मुशयारा
—————————————-
आज मेले के दूसरे दिन दरगाह के सामने पंडाल मे आल इण्डिया मुशायरे का अयोज़न किया जायेगा जिसमे हिंदुस्तान के मशहूर शायर शिरकत करेंगे