मल्लावां,हरदोई।समाजवादी पार्टी के नेता बिलग्राम – मल्लावां विधानसभा के सपा के पूर्व प्रत्याशी बृजेश वर्मा टिल्लू को शुक्रवार को लखनऊ कमिश्नरेट कैसरबाग पुलिस ने फॉर्च्यूनर पर फर्जी पास लगाकर घूमने के मामले में फॉर्च्यूनर गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया । कैसरबाग पुलिस ने सपा नेता बृजेश वर्मा टिल्लू पर संबंधित मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है । सपा नेता बृजेश वर्मा टिल्लू की ओर से बताया गया की पुलिस ने बगैर जांच किए हुए साजिशन मुकदमा दर्ज कर दिया गया है । वाहन संख्या यू.पी. 32 एल. जेड. 3355 पर मुरादाबाद की कांठ विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान सपा विधायक पूर्व मंत्री कमाल अख्तर की संस्तुति पर सचिवालय से पास जारी किया गया था ।
Tags फॉर्चुनर पर फर्जी पास के चलते किया गया गिरफ्तार सपा नेता बृजेश वर्मा टिल्लू को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार
Check Also
हरदोई-आशा बहू की कमीशन खोरी के चलते गई मासूम की गई जा
कथित नर्सिंग होम लाशों से कर रहे कमाई भोले भाले ग्रामीणों को ठगने का अड्डा …