दुकानों के सामने अतिक्रमण बढ़ा ई रिक्शा और आटो भी बन रहे जाम का कारण
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। नगर के मुख्य चौराहा के सौ मीटर इर्द-गिर्द से लेकर सदर बाजार पीपल चौराहा तक इन दिनों जाम की समस्या लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है। घर से निकल कर इन जगहों पर लोगों को रेंग रेंग कर चलना पड़ रहा है वजह साफ है कि दुकानों के सामने अतिक्रमण बढ़ गया है और ई रिक्शा व आटो चालकों की मनमानी भी जाम की समस्या उत्पन्न कर रही है। पालिका द्वारा चिन्हित की गई जगहों पर वाहन नहीं खड़े किए जाते हैं ई रिक्शा और आटो चालक बीच रास्ते में अपने वाहनों को आड़े तिरछे खड़े कर देते हैं जिससे चौड़े रास्ते भी सकरी गलियों की तरह हो जाते हैं इसी कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है गुरुवार पीपल चौराहा स्थित छिबरामऊ रोड पर एक ई रिक्शा चालक अपने वाहन को रास्ते में खड़ा कर सवारियों को बुला रहा था इसी दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली आ गयी और उसने हार्न बजा कर ईरिक्शा चालक को रास्ते से हटने के लिए कहा लेकिन ई रिक्शा चालक लड़ाई करने पर आमादा होता दिखाई दिया यही नहीं रिक्शा चालक ट्रेक्टर के ऊपर चढ़ गया और ट्रैक्टर चालक से कहा सुनी होने लगी दोनों एक दूसरे को गालियां देने लगे आसपास के कुछ जागरूक व्यक्तियों ने दोनों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया।