स्कूली बच्चों ने दिया राष्ट्र प्रेम व सामाजिक एकता का संदेश
छात्राओं ने विश्व बंधुत्व की भावना व सामाजिक एकता का संदेश दिया
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई।। श्री रामलाल सिंह महाविद्यालय एवं एस आर एम पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया रंगारंग कार्यक्रम के जरिए प्रतिभागी छात्राओं ने विश्व बंधुत्व की भावना व सामाजिक एकता का संदेश दिया।
सर्वप्रथम उप जिलाधिकारी संजीव ओझा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद सीओ सिटी एसके सिंह मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके माल्यार्पण किया
उसके बाद बच्चों ने गणेश वंदना व कृष्णायन कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया राष्ट्र प्रेम व सामाजिक एकता एवं विश्व बंधुत्व की भावना से उत्पन्न अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए
इससे पहले कला मंच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी श्री ओझा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज का दर्पण होते हैं और विद्यालय व संस्था होती है जहां व्यक्ति के शैक्षिक के साथ-साथ नैतिक चारित्रिक और सामाजिक विकास होता है उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में बच्चों के सर्वाधिक विकास के लिए विद्यालय की अहम भूमिका होती है
वहीं वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डीआईओएस श्री प्रसाद ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य तय करेंगे यही बच्चे आगे चलकर देश का भविष्य तय करेंगे उन्होंने कॉलेज के प्रबंध तंत्र की सराहना करते हुए कहा कि जब हमारी नीव मजबूत होगी तभी आगे चलकर परिवर्तन का सामना करना हम हो जाता है विद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंधक रजनीकांत सिंह ने मेधावी छात्रों तथा उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र एवं स्मृति देखकर सम्मानित किया कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती खुशबू उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया।