*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। नगर क्षेत्र में पुलिस ने भ्रमण कर वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए
प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा ने बुधवार को नगर में पुलिस बल के साथ खुद भ्रमण किया और भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों से बात की इसके अलावा उन्होंने वित्तीय संस्थान जैसे बैंक एटीएम को भी चेक किया नगर के केनरा बैंक में लगे एटीएम में एक साथ कयी लोगों को पाया तो उन्होंने फटकार लगाई साथ ही सब को बाहर निकालकर एक एक व्यक्ति को अंदर जाने की सलाह दी, उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि एक साथ कयी लोगों के एटीएम कक्ष में प्रवेश करने से उसके एटीएम कार्ड के पिन की गोपनीयता भंग हो सकती है। इसलिए एक बार में सिर्फ एक ही व्यक्ति एटीएम कक्ष के अंदर जाये। इसके अलावा वहां लगे सीसीटीवी कैमरों और सायरन को भी चेक किया।