हेल्पर कूद कर भागा, हुआ घायल जिला अस्पताल रेफर।
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। बिलग्राम कानपुर मार्ग एक होटल के सामने सड़क किनारे खड़े दो डंपर पर अचानक एचटी लाइन का तार टूट कर गिर गया जिससे डंपर में बैठा हेल्पर घायल हो गया विद्युत करंट से डंपर के दोनों टायर जल गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलग्राम नगर में डंपरो के माध्यम से मौरंग आती है बुधवार को दो डंपर मौरंग खाली कर चालकों ने उन्हें सड़क किनारे खड़े कर दिए और होटल पर खाना खाने लगे लेकिन हेल्पर चरण सिंह डंपर पर ही बैठा रहा कुछ देर के बाद अचानक एचटी लाइन का तार टूट कर दोनों डंपर पर गिर गया
जिसमें उसपर बैठा हैल्पर चरण सिंह पुत्र गजराज 32 वर्ष निवासी ग्राम बोखर जिला हमीरपुर घायल हो गया हालांकि तार के टूटते विद्युत प्रवाह रुक गया और हेल्पर को नजदीकी सीएचसी लाया गया जहांचिकित्सकों ने उपचार के बाद हेल्पर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही जेई विजय कुमार भी वहां पहुंच कर घायल का हाल चाल पूछा और लाइन को दोबारा चालू कराने में जुट गये
जेई विजय कुमार ने बताया कि अचानक तार टूट कर गिरा था तभी बिजली की लाइन कट गई कोई हताहत नहीं हुआ हेल्पर को गाड़ी से कूदने में चोट आई है। यह हादसा कहीं ना कहीं किसी गाड़ी के खंभे में टकराने से तार टूट कर गिरा है।
फिलहाल एक बड़ा हादसा होते होते टला है।