भाई ने भाई को पीटकर किया लहूलुहान रिपोर्ट दर्ज।
कमरुल खान
बिलग्राम थाना क्षेत्र के जरेला गांव में दबंग भाई ने मामूली बात को लेकर अपने ही छोटे भाई को पीट कर घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव 29 वर्ष पुत्र रामप्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरा भाई अनिल शराब पीकर आए दिन गाली गलौज करता रहता है। मंगलवार की देर रात को वो नशे में धुत होकर आया और मेरे खाली प्लाट के सामने गिट्टी पड़ी हुई थी गिट्टी हटाने को लेकर गाली गलौज कर रहा था जब गाली-गलौज का मैंने विरोध किया तो दबंग भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मुझे लाठी डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया पीड़ित राजीव ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित राजीव की तहरीर के आधार पर डॉक्टरी परीक्षण कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसे खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।