*कमीपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजित*
*कछौना, हरदोई।* विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा कमीपुर में वुधवार को जूनियर हाई स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अजय शुक्ला जिला मंत्री ने दीप प्रज्वलन कर की, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उनके नेतृत्व में देश का चौमुखी विकास हो रहा है। योजनाओं का सीधा लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है।
ग्राम सभा में विभिन्न विभाग पूर्ति विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, सिंचाई विभाग आदि के स्टाल लगाए गए हैं। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। योजनाओं से आम जनमानस की जिंदगी में बदलाव आ रहे हैं। यह आयोजन सरकार और आम जनमानस के मध्य एक कड़ी है। इस इवेंट का सही मायने में फायदा तभी मिलेगा जब आमजन मानस की छुट्टा गौवंश, रजबहा, माइनर में नियमित रूप से पानी आना व सिंचाई के माध्यम बढ़ाये जाए, वंचित पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाए जाएं। पात्र व्यक्तियों के प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में नाम शामिल किए जाएं, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर लाभ दिया जाए, ग्राम सचिवालय में ग्राम सचिव नियमित रूप से बैठकर लोगों की समस्याओं को गांव स्तर पर निराकरण किया जाए, सही मायने में यह इवेंट का ज्यादा से ज्यादा आमजनमानस को फायदा मिलेगा, गांव की ज्वलंत समस्या जल मिशन के तहत कार्यदाई संस्था द्वारा गांव की गलियों को खोद डाला गया हैं। जिससे आम जनमानस का आवागमन दुष्कर हो गया है। जिस पर जिला मंत्री ने बताया इस मुद्दे को शासन तक पहुंचा दिया जायेगा, शीघ्र समस्या का निराकरण होगा।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मानवेंद्र शर्मा, एडीओ पंचायत, खंड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह, शिक्षक गण, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, शिवम मिश्रा मंडल महामंत्री, ग्राम प्रधान मदन सिंह, दुर्गेश सिंह बूथ अध्यक्ष, अजय बाजपेयी, सौरभ शुक्ला, अंकित शुक्ला व सनोज कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, राजस्व कर्मी, कृषि विभाग के पदाधिकारी गण व आमजन मानस ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता