पुल से आवागमन अभी भी बाधित
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। शुक्रवार को गनीपुर गहा नदी पर बने पुल के टूट जाने से उसमें फंसा डम्पर क्रेन की मदद से आखिरकार निकाल लिया गया है टूटा पुल वैसे ही पड़ा है पुल का लगभग पंद्रह फिट का एक हिस्सा टूटा है जिस कारण आवागमन पुल के ऊपर से बंद है
आने जाने वाले लोग अब नदी के सूखे हिस्से से पैदल या साईकिल से इधर-उधर आ जा रहे हैं लेकिन उनकी समस्याएं बढ़ गयी हैं क्योंकि गनीपुर गांव के काफी लोग नदी के उसपार रहते हैं जिनको दिन में कयी बार बैलगाड़ी या अन्य वाहनों से इधर-उधर सामान लाना लेजाना पड़ता है जो वो अब नहीं कर सकते हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि पक्की फसल का आलू तैयार होने वाला है
जिसे किसान कन्नौज कोल्ड में स्टोर करने के लिए ले जाते हैं क्योंकि वहां पर उनका आलू अच्छे दाम पर बिक जाता है अब पुल के टूटने से किसानों को आलू बिलग्राम से होकर कन्नौज लेजाना पड़ेगा जिससे उनके भाड़े में इजाफा होगा और किसानों को पहले के मुकाबले ज्यादा किराया देना होगा आसपास गांवों के लोगों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है ताकि लोगों को ज्यादा दिनों तक परेशान न होना पड़े।