बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के रोशनपुर गांव का मामला
बिलग्राम हरदोई 27 वर्षीय युवती की अगले महीने फरवरी में शादी होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उसने मंगलवार की देर रात कमरें के अंदर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। उसके घर वाले इस बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रहें हैं। पुलिस सारे मामले की गहराई से जांच कर रही है।बताया गया है कि मंगलवार की देर रात को बिलग्राम कोतवाली के रोशनपुर गांव निवासी ओमप्रकाश पाल की 27 वर्षीय पुत्री गायत्री पाल ने अपने घर के कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसे छत के कुंडे से लटकता हुआ देख कर घर में चीख-पुकार मच गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। इस बारे में गायत्री के पिता ओमप्रकाश पाल ने बस इतना बताया कि उसकी फरवरी में शादी होने वाली थी, लेकिन गायत्री ने ऐसा क्यों किया ? इस सवाल पर उन्होंने कुछ भी नहीं बताया। इस मामले को ले कर लोगों के बीच तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है।