*नगर सहित क्षेत्र भर में मनाया गया गणतंत्र दिवस*
*नगरपालिका बिलग्राम में अध्यक्ष अनिल राठौर ने ध्वजारोहण कर लोगों को संबोधित किया*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई । नगर सहित पूरे क्षेत्र में 75 वां गणतंत्र दिवस बड़ी जोशो-खरोश के साथ मनाया गया भीषण सर्दी के बावजूद बच्चों बूढ़ों और नवजवानों ने देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर सर्दी को दरकिनार करते हुए अपने अपने तरीके से ये जश्न मनाया बिलग्राम की आदर्श नगर पालिका में भी अध्यक्ष अनिल राठौर ने तय समय पर ध्वजारोहण किया और वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी को याद कर हम सब सहम जाते हैं पता नहीं किस हाल में आजादी के दीवानों ने अपनी जान की परवाह किये बिना देश को आजाद कराया और हम सब को खुली हवा में सांस लेने को मौका दिया हम सबकी भी जिम्मेदारी यही है कि जो जिस समाज का प्रतिनिधित्व कर रहा है वो ईमानदारी के साथ बिना भेदभाव किये अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे ताकि देश और समाज को और बेहतर बनाया जा सके मै भी बिलग्राम की 40 हजार जनता का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं मुझे खुशी होती है जब मै किसी के काम आता हूँ मै चौबीस घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर हूं। मै राजनीति को चुनाव तक ही सीमित रखता हूं जीतने के बाद सारी की सारी जनता हमारी है। सब के काम करने के लिए मै प्रतिबद्ध हूं। इस दौरान वहां पर आये कवियों और शायरों ने देश प्रेम से भरी कविताओं को पढ कर खूब वाहवाही लूटी और पालिका अध्यक्ष के हाथों से सम्मानित भी हुए। अंत में नगर की जनता के साथ हाथों में तिरंगा थाम कर पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर ने नगर भ्रमण भी किया। इस दौरान मुख्य रूप से मंगतराम समाजसेवी नीरज गुप्ता, व सभासदगण सहित पालिका का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।