बिलग्राम हरदोई ।। संपूर्ण समाधान दिवस में आए भाकियू के मंडल अध्यक्ष राज बहादुर सिंह ने जिलाधिकारी एमपी सिंह को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत वेरुआ निजामपुर स्थित रजवहा से निकले नाला द्वारा किसानों की सिंचाई होती है इस समय गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण से किसान खुश है किंतु सिंचाई के साधन बंद करके अथवा रास्ता रोक कर किया गया कार्य अटपटा ही नहीं बल्कि रोजी-रोटी में बाधा पैदा कर रहा है इसलिए हम सब की मांग है कि नाला व रास्ता खुलवाकर समस्या का समाधान किया जाए।
ग्राम पंचायत बेहटी खुर्द कटरा बिल्हौर हाईवे के किनारे बसा है हाईवे से बेहटी खुर्द तक पक्का मार्ग बना है जिसमें शहीद सत्यम कुमार पाठक इस ग्राम पंचायत के निवासी हैं उनके नाम अमर शहीदों की श्रेणी में सम्मानित बनाए रखने की कड़ी में सड़क का नाम करने तथा अन्य सुविधाएं जो शासन से आती हैं वो प्रदान की जायें। तत्कालीन प्रशासन द्वारा इस सड़क को हाईवे वालों के द्वारा बंद किया गया उसे खुलवा कर दूसरा निकास जहां से डामर रोड है वहीं से बनवाया जाए।
गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण हेतु संबंधित किसानों द्वारा खुशी से जमीन विधिवत बिक्री बैनामा करके दी गई है किंतु अब कुछ किसान जैसे महादेव पुत्र परशुराम राम शंकर पुत्र रामस्वरूप निवासी बशहर तथा विनय कुमार सिंह व विनोद कुमार सिंह सर्वेश श्रीपाल आदि लोगों की बैनामा से अधिक जमीन अधिग्रहण की जा रही है उसे तत्काल रोका जाये।