एम.एस. ब्राइट एजुकेशन अकादमी में तीसरे वर्ष का वार्षिकोत्सव संपन्न

शरद कुमार

मल्लावां हरदोई ।। कस्बे के एक निजी विद्यालय में तीसरे वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के बच्चों के द्वारा कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।

नगर क्षेत्र में स्थित एम.एस ब्राइट एजुकेशन अकादमी में तीसरे वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य स्थित के रूप उपस्थिति विधायक माता विमला देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों ने आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । विद्यालय के प्रबंधक शैलेंद्र वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप पहुंचे जिला अध्यक्ष अजीत सिंह (बब्बन) , समाजसेवी विशाल जायसवाल , रागिनी जायसवाल , बांगरमऊ चेयरमैन राम जी गुप्ता , मल्लावां चेयरमैन प्रतिनिधि परवेज आलम , विशाल वर्मा , ऋषभ वर्मा आदि सभी लोगों ने बच्चों को पुरस्कार वितरित कर उत्साहवर्धन किया ।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *