बिलग्राम हरदोई ।। नगर के मोहल्ला कासूपेट में मौलाना रिफाकत हुसैन नकवी के आवास पर मौला अब्बास अलमदार रजि अल्लाहु तआला अन्हू की महफिल मुनक्किद की गयी जिसमें आलम गौरी खालसा अमन अब्बास देहलियावी असर बिलग्रामी सरवर अब्बास बिलग्रामी इरफान हैदर बिलग्रामी सागर बिलग्रामी खुशतर बिलग्रामी ताहा बाराबंकी इमरान बिलग्रामी हसनैन हैदर बिलग्रामी आदि ने मौला अब्बास की शान में अपने-अपने कलाम पेश किये वहीं अंजुमन बज़्मे हुसैनिया के ओहदेदारान ने शायरे अहले बैत असगर बिलग्रामी को उनकी शायरी को सराहते हुए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस मौके पर शमीम हैदर अली अखलाक मास्टर इब्ने अब्बास व कस्बे के तमाम सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे। आखिर में बानिये महफिल मौलाना रिफाकत हुसैन नकवी ने सभी शोअरा व आने वालो का शुक्रिया अदा किया
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …